बोले वन मंत्री सुबोध, सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएं

रुद्रप्रयाग। केन्द्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल शानदार रहा है। हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है। सरकार ने कई विकास योजनाएं संचालित की हैं, जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को गरीब व्यक्ति तक पहुंचाना कार्यकर्ता का असली उद्देश्य होना चाहिए।
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के गुलाबराय स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते आज भारत दुनिया के अंदर अनेकों बुलन्दियों को छूं रहा है। गरीब व्यक्ति को माध्यम बनाकर सरकार ने अनेक विकास परक योजनाएं क्रियान्वित की हैं। किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीब कल्याण के लिए महत्वकांक्षी योजना साबित हुई हैं। आयुष्मान योजना समेत कई योजनाओं का उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मुख जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विकास परक योजनाओं में वन विभाग किसी भी प्रकार की अड़चने पैदा नहीं करेगा। हर गांव को सड़क की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भी सरकार अभूतपूर्व काम कर रही है। चारधाम यात्रा को भी उन्होंने उत्तराखण्ड के लिए एक रोजगार का बड़ा जरिया बताया। कहा कि वनों को बचाना आवश्यक है, जिसके लिये गांव स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की संयुक्त वन प्रबंधन समिति बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। कार्यक्रम से पूर्व गुलाबराय मैदान से भाजपा जिला कार्यालय तक विशाल रैली भी निकली गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट, विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बाचस्पति सेमवाल, महामंत्री विक्रम कंडारी, अनूप सेमवाल, चेयरमैन केदारनाथ नगर पंचायत देव प्रकाश सेमवाल, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुंवरी बर्तवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर पंवार, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, भाजपा मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, मीडिया प्रमुख ओम प्रकाश बहुगुणा, जिला सयोंजक दरम्यान जख्वाल, समेत कई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *