बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी हुआ कोरोना मुक्त

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 19 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 123 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 1.83 प्रतिशत है। स्वास्थ्य से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,997 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,316 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.04 प्रतिशत है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है। वहीं शनिवार को देहरादून में 9 कोरोना केस मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में 2, चमोली में 1, हरिद्वार में 3 और उत्तरकाशी में 4 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी कोरोना मुक्त हो गया है।

प्रदेश में 13290 लोगों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन
देहरादून। प्रदेश में शनिवार को 13,290 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 8436426 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 409345 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 522143 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 364224 पहली डोज और 189313 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *