ऋषिकेश। शहर में शाम के समय अचानक बदले मौसम ने करवट बदली। इस दौरान अंधड़ और बारिश में छोटी सब्जी मंडी में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार भरभरा कर ढह गई, जिसकी चपेट में आकर 4 लोग जख्मी हो गए। दीवार के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी फैल गई आसपास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया घायलों में से एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है। सत्यनारायण खटला मंदिर की तीसरी मंजिल पर निर्माण चल रहा था। बारिश और तेज आंधी के चलते दीवार अचानक ढह गई। मलबे की चपेट में आकर घायल होने वालों में दिलेराम (85) निवासी वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश, देवराज (70) निवासी गंगानगर ऋषिकेश, संगीता (38) निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश और मीना देवी (40) निवासी मायाकुंड ऋषिकेश शामिल हैं। बताया जा रहा है घायल लोग मंडी में सब्जी की खरीदारी करने के लिए आए थे। अफरातफरी के बीच आसपास के लोगों ने घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है।