रुद्रप्रयाग। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्र लिखकर सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर को सलूट किया है और शुभकामनाएं देते हुए सिक्स सिग्मा को शौर्य, सत्य, साहस, समर्पण, देश और मानव सेवा प्रतीक बताया है। मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीटयूड मेडिकल सर्विस टीम की ओर से हिमालयी क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। बता दें कि केदारनाथ कपाट खुलने से पहले मुख्यमंत्री ने अपने आवास से सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर टीम के साथ केदार मेडिकल का शुभारंभ किया था और सभी मेडिकल व पैरमेडिकल स्टॉफ को मोटिवेट करते हुए केदारनाथ धाम भेजा। सिक्स सिग्मा टीम द्वारा भी अपनी जान की परवाह किये बगैर केदार धाम में बेस्ट मेडिकल सर्विस उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस बार रिकार्डतोड़ यात्री केदारनाथ आ रहे हैं और मेडिकल टीम भी अनेक चुनौतीपूर्ण माहौल में काम कर रही है। एक-एक डॉक्टर लगभग तीन सौ मरीजों की मेडिकल केयर कर रहा है। मेडिकल टीम के पास इतना वर्क लोड है कि डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ का भोजन तक छूट जाता है, लेकिन सिक्स सिग्मा की टीम बर्फीली वादियों में विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य पर अड़िग है।
सिक्स सिग्मा टीम के लीडर डॉ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा का जन्म ही केदारनाथ त्रासदी से हुआ है और वर्ष 2018 से केदारनाथ में लगातार उच्च कोटि की मेडिकल सेवाएं दी जा रही हैं। देवभूमि के विकास में सिक्स सिग्मा ने चार चांद लगाए हैं और शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर स्वास्थ्य सेवाओं में अदम्य साहस का परिचय दिया है। धाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होने से ही रिकार्ड यात्री धाम पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के अलावा द्वितीय केदार मदमहेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ में भी सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम सेवाएं दे रही है। तुंगनाथ व मध्यमहेश्वर में सिक्स सिग्मा टीम दिन में बेहद कठिन मेडिकल सेवा के उपरान्त अपना भोजन भी खुद बनाते हैं। विषम परिस्थितियां होने के बावजूद टीम दिन-रात यात्रियों की सेवा में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीटयूड मेडिकल सर्विस फ्री मेडिकल सर्विस दे रहा है और किसी से भी किसी प्रकार का कोई डोनेशन नहीं लेता है। बताया कि मेडिकल सर्विस की टीम नाम, नमक, निशान, इज्जत और वफादारी के साथ सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसके अलावा आर्मी, वायु सेना, आईटीबीपी व बीएसएफ से ट्रेनिंग प्राप्त सिक्स सिग्मा टीम रेस्क्यू करने में भी एक्सपर्ट है। बताया कि सिक्स सिग्मा टीम ने वर्ष 2018 में केदारनाथ धाम में 35 हजार 326 मरीजों का उपचार किया था, जबकि वर्ष 2019 में 40 हजार 456 व 2021 में 9,337 और इस बार यात्रा सीजन में अब तक 16 हजार 108 तीर्थयात्रियों को मेडिकल सुविधा प्रदान कर चुका है।