सेलहट। एशिया कप में शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से पराजित किया। 159 के जवाब में बांग्लादेश की टीम 100 रन पर ही सिमट गई, जिसके चलते भारत ने यह मैच 59 से जीत लिया।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना पाई, जिसके चलते भारत ने यह मैच 59 रन से जीत लिया। बता दें कि भारत महिला टीम ने अपने एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबले जीत चुकी है।
महिला टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में बारिश ने भारतीय महिला टीम की जीत और आसान कर दी और टीम ने मलेशिया को 30 रनों से हराया था। वहीं तीसरे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम ने भारत को 13 रनों से हराया था।