Haridwar: महाशिवरात्रि के पर्व पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शिव मंदिरों की सुरक्षा के लिए बहुत ही कठोर इंतजाम किए गए हैं। शिव मंदिरों में पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करेंगे। शिव मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिरों की तरफ जाने वाले मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश नहीं किया जायेगा।महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में सुरक्षा के काफी अच्छे इंतजाम किए जाएंगे।
20 दरोगा, दस महिला दरोगा, दौ सौ सिपाही और करीब 50 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अपने क्षेत्र में पड़ने वाले शिवमंदिर पर सिपाही सुबह से ही ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। दरोगा से भ्रमण कर स्थिति को देखने को कहा गया है।
श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान देने को कहा गया है। शहर के शिव मंदिरों की सुरक्षा पर अधिकारियों की विशेष नजर रखने को कहा गया है।