Uttarakhand: छात्रों को सही सलामत भारत वापस लाया गया
यूक्रेन तथा रुस के बीच छिड़े युद्ध में फंसे भारतीय नगारिकों को आपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है।गत रविवार को यूक्रेन से उत्तराखंड के 10 छात्रों को वापस लाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के फंसे छात्रों की जानकारी इकठ्ठा करने के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है, जो यूक्रेन में उत्तराखंड के फंसे छात्रों और नागरिकों का डाटा एकत्रित कर रहे हैं। इस मामले को लेकर सीएम ने सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी संपर्क किया है।
उत्तराखण्ड के 15 छात्र यूक्रेन से भारत एक दम सुरक्षित वापस आ गए हैं।
वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर पर 259 नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिल चुकी है। जिसे विदेश मंत्रालय के पास भेजा जा चुका है। सीएम धामी ने कहा कि वह मंत्रालय के संपर्क में है और जल्द ही फंसे उत्तराखंड के नागरिकों को उत्तराखंड सरकार द्वारा वापस लाया जाएगा।