देहरादून। गोरखा संघ की महिलाओं ने बेल रोड जरौली गांव मोहब्बेवाला में अपनी तीज महोत्सव का दसवां वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया इस दौरान यहां पर बहुत सारे लोगों की भीड़ देखने को मिली वह साथ में चाइनीस फूड का भी आनंद लिया यहां पर चर्चा का विषय बना रहा गोरखा चटनी प्रोग्राम का संचालन सुनीता छेत्री ने किया इस दौरान संगीता गुरुंग बबीता भंडारी, शिल्पी राणा, रितु भंडारी, मनीषा आले, मल्लिका, जूनो गुरुंग निधि गुरुंग, ज्योत्सना गुरूंग, सविता गुरंग आदि मौजूद थे वह मुख्य कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह थापा मौजूद थे
धूमधाम से मनाया गया तीज उत्सव
