देहरादून। यूजेवीएन लिमिटेड की 110वीं बोर्ड बैठक हाइब्रिड मोड के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन एवं अध्यक्ष यूजेवीएन लिमिटेड राधा रतूड़ी की ओर से की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि बोर्ड बैठक में दो विद्युत उपकेन्द्रों डाकपत्थर स्थित 33/11 केवी हरिपुर सबस्टेशन तथा इछाड़ी बांध के पास स्थित 11 किलो वोल्ट /440 वोल्ट के कोटि कालोनी सबस्टेशन को यूपीसीएल को हस्तांतरित करने का अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही निदेशक मंडल की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के विद्युत उत्पादन एवं आर.एम.यू. के कार्यों की समीक्षा भी की गई। संदीप सिंघल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डाकपत्थर से कुल्हाल के बीच शक्तिनहर के किनारे स्थित भूमि पर ग्रिड कनैक्टेड 17 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए डी.पी.आर. का अनुमोदन भी निदेशक मंडल ने किया। निदेशक मंडल की ओर से जनपद देहरादून में टौंस नदी पर प्रस्तावित 72 मेगावाट की त्यूणी पलासु जल विद्युत परियोजना की डी.पी.आर. का अनुमोदन भी बोर्ड बैठक में प्रदान किया गया। इसके अलावा 81 मेगावाट की आराकोट त्यूणी परियोजना की डी.पी.आर. बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी निदेशक मंडल की ओर से प्रदान की गई। साथ ही 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के संशोधित पूर्व योग्यता मापदंडों को भी बोर्ड की ओर से अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक लेखों एवं अन्य वैधानिक एजेंडों को भी अनुमोदन प्रदान किया गया।