देहरादून। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास को घेरने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यमुना कॉलोनी के मुख्य द्वार पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। रोके जाने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को गिरा दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को धन सिंह रावत के आवास पर जाने से रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इसके बाद आंदोलनरत छात्र सड़क पर धरने पर बैठ गए और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु रावत का कहना है कि कोरोना के कारण बीते 2 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पा रहे हैं। अब कोरोना के सारे प्रतिबंध हट चुकी है। उसके बावजूद छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि छात्र संघ चुनाव नहीं हुए तो ऐसे में छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ने वाला कोई छात्र नेता मौजूद नहीं रहेगा। सरकारी महाविद्यालयों की हालत किसी से छुपी नहीं है, अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए तो ऐसे ही छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं रहेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आवास घेरने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज
