कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका एवं नवनियुक्त युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार का स्वागत 

गौचर ; आज गौचर में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया एवं इस पूरे प्रकरण की जांच सी बी आई से करवाने की मांग की।

प्रदेश सचिव मुकेश नेगी ने बताया कि यह सरकार सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से छलावा कर रही है इस सरकार की कथनी एवं करनी मे बहुत फर्क है।इस अवसर पर नवनियुक्त युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार का गौचर आगमन पर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पवांर, कांग्रेस की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष इन्दू पवांर, अजय किशोर भण्डारी, हरीश नयाल, जगदीश कनवासी, हरीश कुमार, भजनी बिष्ट, लीला रावत, भवानी लाल, बसुंधरा नैनवाल, महावीर नेगी, पंकज नेगी, अर्जुन नेगी, एम एल राज सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *