देहरादून। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अपने समस्त डीलर नेटवर्क में बीएमडब्ल्यू और मिनी वाहनों के लिए प्री-मॉनसून सर्विस कैम्पेन की शुरुआत की घोषणा की है। इस विशेष सेवा पहल से आगामी बारिश के मौसम के लिए कार की पूरी तैयारी सुनिश्चित होगी। बीएमडब्ल्यू प्री-मॉनसून सर्विस कैम्प की संकल्पना बीएमडब्ल्यू और मिनी वाहनों के प्रभावकारी प्रबंधन, समय पर मरम्मत और सामान्य समझ पर उपयोगी जानकारी और सुझाव प्रदान करने के लिए की गई है। यह प्रोग्राम वाहन की व्यापक जाँच और आवश्यकता होने पर बुनियादी कंडीशन-बेस्ड सर्विस प्रदान करता है और कार का सर्वश्रेष्ठ अवस्था में होना सुनिश्चित करता है।
कारों की सर्विस प्रमाणित तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा की जाती है। वर्कशॉप में पहले से समय बुक किया जा सकता है। ग्राहक डीलरों से विशेष प्रचारात्मक वस्तु और ऑफर पाने के लिए अपने विवरण को चेक और अपडेट भी कर सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के व्यापक आफ्टर सेल्स कैम्पेन के अंतर्गत बरसात के मौसम में अक्सर भारी जलजमाव झेलने वाले शहरों में प्री-मॉनसून सर्विस का विशेष प्रावधान किया गया है। प्रमाणित तकनीशियनों और सर्विस सलाहकारों के एक कार्यदल द्वारा त्वरित सहायता की जाएगी। उन्हें बाढ़-प्रभावित जगहों से वाहनों को वापस सड़क पर लाने के लिए विभिन्न सर्विस प्वाइंट्स पर तैनात किया जाएगा। त्वरित टर्न-अराउंड टाइम के लिए स्पेयर पार्ट्स के ऑर्डर को प्राथमिकता दी जाएगी।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर बीएमडब्ल्यू या मिनी सदैव तत्पर अवस्था में है, पूरे देश में नियमित रूप से सावधिक सर्विस कैम्पेन संचालित करता है। 5 वर्षों से अधिक पुरानी कारों के लिए ‘ बीएमडब्ल्यू जॉय रिवार्ड्स’ कैम्पेन्स के तहत 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर के बारे में विस्तृत जानकारी और वाहन संबंधी अन्य जानकारी सर्विस कैम्प में मिलेगी।