गौचर ( प्रदीप लखेड़ा )
नगर व्यापार मण्डल गौचर के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी को नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सोंप कर समस्याओं के निराकरण करने की मांग की है । ज्ञापन में नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं से व्यापारियों एवं आम जनता को हो रही समस्या से निजात दिलाने , मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने जिससे दुर्घटनाओं एवं चोरी की घटनाओं से बचा जा सके साथ ही नगर क्षेत्र में फड़ – फेरी लगाने वालों के सत्यापन एवं अस्थायी पार्किंग जो मेला मैदान में बना है पर जल भराव से हो रही समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया गया है । ज्ञापन देने वालों में भूपेन्द्र नेगी , भूपेन्द्र बिष्ट, अंजली नेगी, जगमोहन सिंह, दीपक सिंह, आशीष बिष्ट, जयवीर कण्डारी, अनिल सिंह सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
व्यापार मण्डल गौचर ने नगरपालिका अध्यक्ष को विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा
