Uttarakhand: लोगों ने किया अपने मत का उपयोग, देखते हैं इस बार उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार
उत्तराखंड में आखिरकार मतदान समाप्त हो गया है। अब सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि आखिर प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी। चुनाव खत्म होते ही अब सभी चुनाव परिणाम के दिन का इंतज़ार कर रहे हैं। उत्तराखंड के इस चुनावी समय में जोर लगाने वाले 632 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
ये चुनाव सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही ज्यादा एहम हैं क्योकि सभी नेताओं का चुनावी भविष्य इन चुनावों पर टिका हुआ है और इन्ही से इनका भविष्य तय भी होगा जिसमें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित बहुत से दिग्गज नेता शामिल हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से 2017 में चुनाव जीते थे,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 2017 के चुनाव में दोनों चुनाव हार गए थे, सुबोध उनियाल चार विधानसभा चुनावों में से तीन बार नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर जीत चुके हैं|