Uttarakhand: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेत्री रेखा आर्य का बहुत बड़ा फैसला, भाजपा से इस्तीफ़ा देकर अब निर्दलीय प्रत्याशी को देंगी अपना पूर्ण समर्थन
विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में नेताओ का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। इसी के बीच लालकुआं की खबर के अनुसार , बात करे तो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दूखत्ता स्थित हल्दूधार की निवासी भाजपा महिला नेत्री और बूथ अध्यक्ष रेखा आर्य ने त्यागपत्र देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को अपना समर्थन पूर्ण रूप से दिया है ।
लालकुआं विधान सभा सीट पर जो भी टिकट बंट रहे थे उससे भाजपा नेत्री और बूथ अध्यक्ष रेखा आर्य बहुत ज्यादा समय से नाराज़ चल रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं से खेल के लालकुआं विधान सभा सीट पर जो टिकट बांटे है उस वजह से वो बहुत ही ज्यादा नाखुश हैं। बीते रविवार को उन्होंने भाजपा से त्यागपत्र देकर निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को पूर्ण रूप से अपना समर्थन दिया है। जिसके बाद उन्होंने बिन्दूखत्ता क्षेत्र के तिवारी नगर शान्ति नगर, संजयनगर घोड़ानाला, हल्दूचौड़ सहित हल्दूधार, में निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान के समर्थन में बहुत ही अत्यधिक लोगों के साथ संपर्क किया।
रेखा आर्य का कहना है कि भाजपा क्षेत्र के विकास को गति देने में असक्षम रही है । कांग्रेस और बीजेपी से जनता काफी परेशान हो चुकी है और इस बार उन्होंने ठान लिया है की लालकुआं विधान सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को विजय बनाएंगे। इस अवसर पर रेखा आर्या, तिलका देवी, आशा देवी, दुर्गा देवी, रेखा देवी, पूर्व सैनिक नन्दन सिंह राणा, दीपू नियाल, आदि लोग उपस्थित थे |
Content for your website http://myngirls.online/
Web Development Wizards http://myngirls.online/
Can provide a link mass to your website http://myngirls.online/
Your site’s position in the search results http://myngirls.online/