Uttarakhand: बिजली के बिलों में बड़ी राहत, उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट
राज्य में 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिल में बहुत बड़ी राहत मिली है।आयोग के आदेश के बाद यूपीसीएल ने बिलिंग अवधि में बदलाव कर दिया है। इसके अनुसार अब 45 की जगह 25 से 35 दिन में एक महीने और 75 की जगह 55 से 65 दिन में दो महीने का बिजली बिल आएगा।
इसके अंतर्गत अभी तक एक महीने का बिजली का बिल 45 दिन पर तय होता है। बिल दो महीने में आता है। कई बार 50 दिन और कभी 65 दिन में दो महीने का बिल आता है।
इससे 50 से 65 दिन के भीतर बिजली उपभोक्ताओं की बिजली खपत 400 यूनिट से ऊपर चली जाती है। इतनी यूनिट होने के कारण उपभोक्ताओं को 135 रुपये फिक्स चार्ज देना पड़ता है। बिजली यूनिट की दर भी 5.40 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से लगती है।
अब यह बिल जब 25 से 35 दिन के अंदर आएगा तो इससे उपभोक्ता को 200 यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे। यूनिट कम होने के कारण अब यहां फिक्स चार्ज भी 80 रुपये ही लगेगा। प्रति यूनिट के हिसाब से भी 5.40 के बजाए अब 3.45 रुपये ही देने होंगे। नियामक आयोग के निदेशक पीके डिमरी के अनुसार, बिलिंग साइकिल में जो विषमता थी, वह अब दूर हो चुकी है।