Hardiwar: भोलेनाथ के मेले में कावड़ियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो चुकी है
फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा में इस बार हरिद्वार में श्रावण मास जैसा नजारा दिख रहा है। धर्मनगरी में हर गली में बोल बम की आवाज सुनाई दे रही है। बाजारों में जहां श्रद्धालु कांवड़ियों की वेशभूषा खरीदने में जुटे हैं। वहीं गंगा घाटों से कांवड़ में गंगा का पवित्र जल भरकर अपने लक्ष्य की तरफ रवाना हो रहे हैं।
महाशिवरात्रि एक मार्च को है। कांवड़िया अलग अलग वाहनों पर गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। आखिरकार कोरोना संक्रमण कम होने व मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही धर्मनगरी में कांवड़ियों की संख्या बढ़ी है। यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब राज्यों से आनी वाली बसों में बड़ी संख्या में कांवड़ियां आ रहे हैं।
श्रद्धालु बाजार में यात्री माला, कांवड़ियों की वेशभूषा, कृत्रिम फूलों की मालाएं खरीदने में जुटे हैं। वहीं भीमगोड़ा से लेकर हरकी पैड़ी तक अस्थायी दुकान भी सज गई हैं। यहां पर कांवड़ सजाने के लिए खिलौने व अन्य सामान की खरीदारी हो रही है।
कांवड़ यात्रियों ने अपने वाहनों में डीजे लगाए हैं और इसमें भोले के गीत बजे रहे हैं और सभी इन गीतों का आनंद ले रहे हैं।
श्रावण मास में ही अक्सर हाईवे पर खाने की दुकानें नजर आती थीं। मगर इस बार फाल्गुन में भी खाने की दुकान लग चुकी हैं, जहां कांवड़ियां बैठकर अपनी थकान उतारने के साथ ही नाश्ता व खाना खाकर अपने गंतव्यों की तरफ बढ़ रहे हैं।