Uttarakhand: सियाचिन ग्लेशियर में लैंडस्लाइडिंग के दौरान उत्तराखंड का एक जवान शहीद
सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग होने से कान्हरवाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए। उम्मीद है कि शहीद का पार्थिव शरीर 23 फरबरी तक पहुँच जाएगा। जगेंद्र सिंह के शहीद होने की सूचना सुनने के बाद पूरा गाँव शोक में डूब रखा है।
कान्हरवाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने जगेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की जानकारी दी। 325 लाइट एडी बैटरी कमांडर मेजर पॉल के द्वारा उन्हें बताया गया कि जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात हो रखे थे।
पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण जगेंद्र सिंह शहीद हो गए। जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को घर आने की तैयारी में थे। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं। करीब चार साल पहले उनका विवाह हुआ था।