Uttarakhand Vidhansabha Election 2022 : पलायन के कारण मतदान पर पड़ा भारी फर्क , साक्षर जिलों के लोगों ने दिखाया आलस

Uttarakhand: कई जिलों में नहीं दिखा मतदाताओं का जोश , वजह जानना बहुत ही जरूरी 

पलायन के कारण पहाड़ों में मतदान पर काफी असर दिखा है। पौड़ी और अल्मोड़ा जैसे जिलों  में साक्षरता दर अधिक होने के बावजूद अन्य जिलों के मुकाबले यहां मतदान काफी कम हुआ है। खासकर अल्मोड़ा में सबसे कम 44 फीसदी और दूसरे नंबर पर पौड़ी की चौबट्टाखाल विधानसभा में 44.27 फीसदी मतदान हुआ है। इसकी एक अन्य वजह सर्दी का मौसम बताया जा रहा है।

प्रदेश की पर्वतीय विधानसभा सीटों पर मतदान कम होने पर पूर्व आईएएस एसएस पांगती का कहना है कि पौड़ी और अल्मोड़ा दो ऐसे जिले हैं जहां सबसे अधिक पलायन हुआ है । भले ही कोविड के दौरान कई लोग वापस गांव की ओर लौटे लेकिन समझा जा रहा है कि मतदान से पहले ही यह लोग नौकरी के लिए वापस अपने-अपने क्षेत्रों एवं प्रदेश से बाहर चले गए।

साक्षरता दर अधिक होने के बावजूद इन जिलों की अलग अलग  विधानसभा सीटों पर कम मतदान की एक अन्य वजह मतदाताओं में उदासीनता भी हो सकती है। पूर्व शिक्षा सचिव एमसी जोशी बताते हैं कि कई लोगों के वोटर लिस्ट में नाम होते हैं, लेकिन वह नौकरी के लिए जिले एवं प्रदेश से बाहर हैं। इसके अलावा मौसम भी कम मतदान की वजह हो सकता है।

सभी जिलों में वोटर लिस्ट का सही से सत्यापन किया जाना चाहिए। देखा जाना चाहिए कि मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम हैं वह लोग वास्तव में क्षेत्र में निवास कर रहे हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *