उत्तराखंड में अत्यधिक बर्फ बारी होने के कारण आपातकालीन सेवाएं बाधित हुई , जिस वजह से बर्फ में फसने के कारण चम्पावत में गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में ही दिया एक बच्ची को जन्म
उत्तराखंड में गुरुवार को अचानक मौसम बदले से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जमने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिसके कारण चंपावत में भी बर्फबारी की वजह से कई सड़कें बंद हुई है। शुक्रवार सुबह गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसी समय भारी बर्फबारी की वजह से 108 एंबुलेंस फस गई। जिसकी वजह से महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव करना पड़ा ।
शुक्रवार को सुबह लगभग 4;30 पर पुलिस को सूचना मिली कि थाना लोहाघाट क्षेत्र में गलचौड़ा गाँव के पास में एक एम्बुलेंस भारी बर्फ में फंस गई है, जिस एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला है और भारी बर्फबारी की वजह से सड़क बंद होने तथा घटनास्थल के 7 किमी दूर होने पर पुलिस दुपहिया वाहन की मदद से किसी तरह वहां पहुंची। इस दौरान PWD की एक जेसीबी मंगाकर रास्ता खोलने की कोशिश की गई, लेकिन उसी समय जेसीबी खराब हो गई। कुछ समय बाद 2 अन्य जेसीबी मंगाकर सड़क खोलने का प्रयास किया गया।
इसी दौरान गर्भवती महिला को शारीरिक पीड़ा और तेज होने लगी, लेकिन बर्फ अधिक होने व तत्काल कोई अन्य सहायता नही होने पर एंबुलेंस में जो भी नियुक्त कर्मी थे उन्हें एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराना पड़ा । प्रसवोपरांत गर्भवती महिला द्वारा एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जच्चा-बच्चा को लोहाघाट अस्पताल भेजा गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए गए हैं।