Uttarakhand : मौसम के करवट लेने के कारण फिर से हो सकती बारिश और बर्फ़बारी, लोगों को करना पड़ सकता है ठण्ड का सामना
उत्तराखंड में सर्दियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी दून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। जिससे फिर से ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो चूका है। चारधाम सहित औली में बर्फबारी हो रही है। वहीं बुधवार को पर्यटन स्थल धनोल्टी में फिर से बर्फबारी हुई है।
मसूरी में भी बुधवार को हल्की बारिश हुई।औली में बर्फबारी हो रही है। ऋषिकेश में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम खराब है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। रामनगर और बागेश्वर में घना कोहरा छाया रहा। वहीं पिथौरागढ़, लोहाघाट और नैनीताल में बादल छाए हैं।
दिनभर तेज धूप रहने के बाद देहरादून और आसपास के इलाके के लोगों ने इस सर्द मौसम में दिन भर धूप का लुत्फ उठाया । दिन में अधिकतम तापमान और रात के न्यूनतम तापमान में कुछ राहत मिली। लोगों को भीषण ठंड से काफी राहत मिली।
मौसम केंद्र की तरफ से जारी की गयी सूचना के अनुसार, बुधवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत अन्य क्षेत्रों में हल्का और मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने के कारण लोगों को ठंड से जूझना पड़ सकता है।