Uttarakhand: स्वयं के साथ साथ दूसरे युवाओं को भी बिगाड़ रहे हैं तस्करबाज
नशे की तस्करी में कम समय और कम मेहनत में पैसा कमाने के लिए आजकल के युवा इस तरफ बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। नशा तस्कर अलग अलग जगह और अलग अलग राज्यों में और युवाओं को भी नशे का आदि बना रहे हैं। इसी दौरान हिमाचल पुलिस के द्वारा नशे की धांधली कर रहे उत्तरकाशी के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जुब्बल के अंतर्गत पांगला पुल पर हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, जगदीप सिंह, चंद्रमोहन गश्त पर थे। रात के लगभग 10 बजे के करीब दो युवा पैदल आ रहे थे जिनके पास एक बैग था , लेकिन पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जब बैग की तलाशी की गयी तो बैग में 535 ग्राम चरस पकड़ी गयी। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपियों के नाम नवीन चौहान तथा उपेन्द्र है। दोनों युवक उत्तरकाशी जिले तहसील मोरी के निवासी हैं, और गांवों से चरस लाकर हिमाचल में बेचने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।