श्रीनगर। कीर्तिनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत राणीहाट के जगत विहार खेल मैदान में हुई पहली महिला किक्रेट प्रतियोगिता हाक्स उफल्डा के नाम रहीं। प्रतियोगिता में पांच महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हाक्स उफल्डा और टाइगर नर्सरी रोड़ श्रीनगर के बीच खेला गया। जिसमें श्रीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पिछा करते हुए हाक्स उफल्डा ने 10 विकेट रहते हुए लक्ष्य हासिल कर पहली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम की। प्रतियोगिता में कीर्ति देवी ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रतियोगिता में बेहतरनी बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 98 रनों बनाने वाली आंचल मैन आफ द सीरीज चुनी गई। जबकि बेहतरनी बल्लेबाजी का खिताब आंचल, बेस्ट गेंदबाज सुनीता, बेस्ट विकेटकीपर उर्मिला और बेस्ट फिल्डर प्रीति काला को चुना गया। इस मौके पर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभागी टीम के कप्तानों ने किया। इस मौके पर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक एवं बालिका क्रिकेट के संस्थापक देवेन्द्र गौड़ ने कहा कि बालिकाओं को खेल मे रुची लाने के लिऐ विगत वर्षों पहले क्रिकेट के मैदान में उतारा गया था, जो काफी हद तक सफल रहा है। बेटियां बढिया क्रिकेट खेलने लगी हैं तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये निरंतर अग्रसर अभ्यास कर रही हैं। लेकिन हमारी मातृशक्ति भी घर और समाज की पूरी जिम्मेदारी संभालने के साथ ही मैदान में उत्तर कर बल्ला लेकर क्रिकेट खेलने के लिऐ पूरी तरह मुस्तैद हो गई हैं। कहा कि मातृशक्ति को शाररिक और मानसिक रूप से इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर प्रतियोगिता के प्रबंधक मंगत राम मठियाल, उपासना भट्ट, बार एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष प्रमेश जोशी, हरविंद्र लक्की, मनोज जोशी सहित आदि मौजूद थे।