पांचवीं विधानसभा के शुभारंभ अवसर पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कराया यज्ञ

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राज्य की पांचवीं विधानसभा के शुभारंभ हेतु विधानसभा परिसर, देहरादून में वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ करवाया। इस दौरान विधानसभा के कार्मिकों द्वारा यज्ञ में आहूति डालकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए राज्य हित में कार्य करने का संकल्प लिया। विधानसभा परिसर, देहरादून में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम के दौरान ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत यज्ञ में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, खुशहाली की कामना करते हुए विधानसभा के कार्मिकों के हित में कार्य करने की बात कही। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अपने महत्वपूर्ण पड़ाव का शुभारंभ हमेशा यज्ञ से करती हैं एवं उस यज्ञ में संकल्प लेकर कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करती है। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्मिकों से कहा कि हमें विधानसभा में नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं जो देश के लिए आदर्श विधान सभा के रूप में स्थापित हो। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने पदों पर रहते हुए अपने जिम्मेवारी एवं दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी कार्मिक उनके परिवार की तरह हैं एवं कार्मिकों की समस्या का समाधान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश हित में जनता के हित में कार्य करना होगा एवं जिसके लिए हम सभी संकल्पित भी है।
इस अवसर पर विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल, संयुक्त सचिव नरेंद्र रावत, अपर सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, प्रमुख प्रतिवेदक हेम गुरानी, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंघल, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, समीक्षा अधिकारी मुकेश हटवाल, प्रवीण जोशी, राजीव बहुगुणा, शशि प्रभा, वंदना हर व्यासी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *