उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग की मध्यस्थता में हुई सकारात्मक वार्ता के बाद स्थगित कर दी है
गौचर:- संघर्ष समिति ने कहा कि यदि प्रभावितों की सभी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो 6 महिने में फिर से धरना प्रदर्शन किया जायेगा। रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र नयाल, सचिव प्रकाश रौथाण वह कोषाध्यक्ष दलवीर सिंह कनवासी ने बताया कि उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग की मध्यस्थता में रेलवे निर्माणदाई कंपनियों डीबीएल, मेघा व रेलवे विकास निगम के अधिकारियों तथा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मांगो पर हुई सकारात्मक वार्ता के बाद 6 माह के लिऐ धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। सकारात्मक वार्ता के दौरान काश्तकारों के आने जाने वाले रास्ते की जमीन अधिग्रहण कार्य एक वर्ष के भीतर, बचे हुऐ किसानों की जमीन का भुगतान 6 महिने में, स्थानीय बेरोजगारों को यथासंभव परियोजना में रोजगार, वन पंचायत भट्टनगर के पेड़ो का भुगतान 6 महिने के भीतर किये जाने तथा रात्रि 11 बजे से सुबह 4 बजे तक विस्फोट न करने व 22 अगस्त से जिन भवनों में विस्फोट की वजह से दरारें अथवा टूट फूट हो रखी है उनकी वीडियोग्राफी के साथ ही स्थानीय महिलाओं को सामाजिक उत्थान हेतु प्रशिक्षण देने और रेलवे निर्माण से प्रभावित रानो गांव में पेयजल व्यवस्था के निराकरण का मौखिक आश्वासन दिया गया है। वार्ता में संघर्ष समिति के हरीश नयाल, जयकृत सिंह बिष्ट, नवीन टाकुली, सुनील कुमार, प्रकाश शैली, प्रकाश रौथाण, दलवीर कनवासी, सुनील पुजारी, सुरेन्द्र लाल, वीरेंद्र भंडारी, राजेश खत्री, अवनीश चौधरी, अर्जुन भंडारी आदि मौजूद थे
रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति गौचर भट्टनगर रानो का विभिन्न मांगो को लेकर पिछले 10 दिनों से चला आ रहा धरना प्रदर्शन
