बड़कोट। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार जी को बड़कोट पुलिस थाने की जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण को लेकर पत्र लिखा ।
पूर्व न.प. अध्यक्ष ने बताया कि बड़कोट थाना वर्ष 1964 में निर्मित हुआ था उसके बाद किसी भी सरकार के द्वारा इस थाने की तरफ पीछे मुड़कर नहीं देखा गया परिणाम स्वरूप आज अधिकांश भवनों की हालत जर्जर हो रखी है स्थानीय स्तर पर कई बार मांग की गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है
उन्होंने पत्र में सुझाव दिए हैं कि यदि थाना बड़कोट एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय एवं आवासीय भवन मास्टर प्लान से बनते हैं तो आए दिन बड़कोट बाजार में जाम से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकता है। पत्र में उन्होंने ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रशासन आम नागरिक बेहद परेशान है व्यापारियों के तो बुरे हाल हैं ।
यात्राकाल में जो व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने का सपना सजाए हुए रहता है वह सपना जाम के कारण चकनाचूर हो जाता है जिसके कारण बड़कोट बाजार के व्यापारियों होटल व्यवसाय एवं उनके माथे पर चिंता की लकीर आनी स्वाभाविक है यदि यह भवन कार्यालय मास्टर प्लान से बनाए जाते हैं तो मैं समझता हूं सारे जाम की स्थिति समाप्त हो सकती है । मास्टर प्लान के तहत प्रथम मंजिल पर कार्यालय एवं द्वितीय मंजिलों पर आवासीय भवन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बनाया जाए । प्रथम तल के नीचे पार्किंग बनाई जाए ताकि आए दिन जाम के कारण हो रही समस्याओं का निराकरण हो सके । उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास उसी फार्मूले के तहत थाना बड़कोट के आवासीय भवन एवं कार्यालय बनाए जाने चाहिए।