गौचर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस सेवा दल यंग व्रिग्रेड के तत्वावधान में कांग्रेस जनों द्वारा उन्हें याद करते हुये उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किऐ।
तथा मेला मैदान में फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मिशन हरियाली के संयोजक हरीश नयाल को फलदार पौधे भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
सेवा दल यंग व्रिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी ने कहा कि यंग व्रिग्रेड का योद्धा लगायेगा एक पौधा नारे के साथ लगभग 50 फलदार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने रोपे गये पौधौं के रखरखाव का पूर्ण आश्वाशन भी दिया। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हरीश नयाल, यंग व्रिग्रेड सेवा दल के प्रदेश सचिव सुनील शाह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बलवीर चौहान, येस इंस्टीट्यूट के हर्ष नेगी, लोक गायक विमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।