गौचर:- नगर कांग्रेस कमेटी ने नगरपालिका क्षेत्र गौचर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर समस्याओं से निजात दिलाये जाने का आग्रह किया गया है।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील पंवार, सुनील शाह, जय नेगी आदि के द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि नगरपालिका क्षेत्र गौचर में आतंकी बन्दरों, आवारा पशुओं, आवारा कुत्तों के कारण स्कूली बच्चे, व्यापारी वर्ग, आम नागरिक भारी दुःखी व परेशान हैं वहीं क्रीड़ा मैदान में अनियंत्रित रूप से वाहन खड़े करने तथा मैदान में वाहनों द्वारा ड्राइविंग कार्य सीखना जैसे से बच्चों व खेल प्रेमियों को हर समय खतरा बना रहता है। पालिका के सभी सात वार्डों में रास्तों की हालत अत्यंत दयनीय है। टाइलें उखड़ी हुई है तो कहीं रैलियां टूटी हुई है। जिससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। नालियों की सफाई तथा रास्तों पर उगी हुई झाड़ियों की सफाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ ताज पैलेस के पास निष्प्रयोज्य पड़े हुये वाहन पार्किंग की निचली मंजिल में वाहनों के आवागमन हेतु रैम्प का निर्माण कार्य किया जाय ताकि पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सके।
ज्ञापन में उल्लेखित सभी ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया गया है।