गौचर:-आज नगर कांग्रेस कमेटी गौचर द्वारा हरेला कार्यक्रम स्वतंत्रता के अग्रदूत अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुष्यतिथि पर सिदोली रोड पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर बन विभाग से फोरेस्टर नोटियाल , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी, सेवा दल के अजय किशोर भण्डारी , महिला कांग्रेस की इन्दू पवांर, सुनील पवांर, जगदीश कनवासी, महावीर नेगी, एल एम राज सहित कांग्रेस के सभी पधाधिकारी ,कार्यकर्ता, मातृशक्ति एव नगर वासी उपस्थित रहे।