गौचर: प्रथम विश्व युद्ध में प्रथम भारतीय विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी की 79 वर्षीय पुत्र वधू श्रीमती नीता नेगी धर्मपत्नी कर्नल बलवीर सिंह नेगी मूल निवासी ग्राम कफारतीर, पट्टी कड़ाकोट, तहसील नारायणबगड़, जिला चमोली ( उत्तराखंड ), की बीते रोज लखनऊ कमांड हास्पिटल में निधन हो गया। कर्नल नेगी सपरिवार लखनऊ में ही निवास करते हैं।
वार मेमोरियल शताब्दी समारोह समिति कर्णप्रयाग के भुवन नौटियाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि बी.सी. दरवान सिंह नेगी जी की पुत्र वधू नीता नेगी का निधन हार्ट अटैक से बीते 22 अगस्त को कमांड हास्पिटल लखनऊ में हुआ और 23 अगस्त को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नीता नेगी की मृत्यु होने पर कर्नल नेगी के रिस्तेदार जो देश विदेश में फैलें हैं तथा गांव कफारतीर, पट्टी कड़ाकोट, लखनऊ व क्षेत्रवासी शोकसंतृप्त हैं। वहीं बी. सी.दरवान सिंह नेगी फाउंडेशन, वार मेमोरियल शताब्दी समारोह समिति कर्णप्रयाग, कफारतीर, नारायण बगड़, गोपेश्वर, श्रीनगर, पौड़ी, देहरादून, लखनऊ व नई दिल्ली के संगठनों ने भी शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी है।