सड़क होदसों में हुई 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

रुड़की। प्रदेश में बुधवार को अलग-अलग जहग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। जिसमें तीन लोग घायल हो गए है। पुलिस ने शवों को रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चिकित्सकों ने घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक ऑल्टो कार हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार दिल्ली रोड पर मंगलौर बस स्टैंड के पास पहुंची तो अचानक कार के सामने एक व्यक्ति आ गया। व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दौरान कार की चपेट में आकर मंगलौर निवासी महफूज (60 वर्ष) की मौत हो गई।
दूसरी तरफ कार सवार दो लोगों की भी मौत हो गई। कार में सवार अन्य 3 तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण घायलों को हाय सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, कार सवार मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, दूसरी घटना हरिद्वार हाईवे पर रजवाड़ा फार्म हाउस के पास हुई। घटना के मुताबिक, रुड़की कॉलेज में बीए के बाइक सवार 21 वर्षीय सुमित पुत्र धर्मराज और प्रदीप 20 वर्ष पुत्र बिजेंद्र निवासी शांतरशाह थाना बहादराबाद को पीछे से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सुमित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

महिला के ऊपर गिरी चट्टान, मौके पर दर्दनाक मौत
रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। यहां ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर मार्ग पर सड़क पर पैदल चल रही बुजुर्ग महिला के ऊपर चट्टान टूटकर आ गिरी। जिसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है। जब ऊखीमठ के डुंगर गांव निवासी 75 वर्षीय मुंगली देवी अपने गांव डुंगर से पैदल ऊखीमठ बाजार आ रही थी। तभी किमणाधार में अचानक महिला के ऊपर चट्टान टूटकर गिरने से भारी मलबा गिर गया। जिससे बुजुर्ग महिला दब गई और उसकी मौके पर ही जान चली गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर ऊखीमठ तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मलबा आने से सड़क भी बंद हुई है। जिसे खुलवाया जा रहा है। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से संवेदनशील जगहों पर सतर्क होकर आवाजाही करने की अपील की है। साथ ही विशेष सावधानी बरतने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *