- 12 मजदूर जख्मी, दो पीजीआई रैफर
ऊना। लुधियान से डीजे, केटरिंग का सामान और करीब एक दर्जन मजदूरों को लेकर टाहलीवाल आ रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पंडोगा बैरियर से कुछ दूर पीछे यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक सवार 12 मजदूर जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां से दो घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। ट्रक के चालक ने पुलिस की आरंभिक जांच के दौरान हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया है। हालांकि पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का मेकेनिकल मुलाहिजा करवाने की बात भी कही गई है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सुबह हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 12 घायलों में से दो को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।