Uttarakhand: किसान मोर्चा करेगा प्रधानमंत्री मोदी की रैली का विरोध, खफा हैं अभी तक भाजपा के द्वारा किए गए कामों को लेकर
विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे। जिसमें पहली रैली श्रीनगर में 10 फरवरी को , दूसरी रैली 11 फरवरी को अल्मोड़ा में और तीसरी रैली 12 फरवरी को रुद्रपुर में होंगी। पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली का किसान संगठन ने विरोध करने का फैसला लिया है।
बुधवार को तराई किसान संगठन ने बरेली रोड में स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता करके बताया कि पीएम मोदी की रुद्रपुर में होनी वाली रैली का किसान संगठन विरोध करेगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी 12 फरवरी को रुद्रपुर में रैली करने आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने जब तीन कानूनों को वापस ले लिया था उस के बाद किसान संगठन वापस घर आ गए थे लेकिन अभी तक एमएसपी पर कमेटी किसानों की शहादत का मुआवजा और किसानों पर लगे मुकदमे आदि मुद्दों की मांग अभी तक पूरी नही की है। इसके साथ ही एमएसपी का बजट भी कम कर दिया गया है।
सलविंदर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह दावा करती है कि उन्हें किसानों की चिंता है लेकिन असलियत में हकीकत कुछ और है। सभी किसान भाजपा के द्वारा होने वाले घाव को समझने लग गए हैं जिसकी वजह से वे सभी अब भाजपा का विरोध कर रहे हैं। धान की पेमेंट 28 नंवबर तक की ही आई है। जबकि अगली फसल तैयार है। गन्ने का मूल्य भी समय पर नहीं मिल रहा है। इसलिए हर एक किसान प्रधानमंत्री का विरोध करेगा। किसान मोर्चा के हाईकमान का निर्देश मिलने के बाद विरोध का स्वरूप तय किया जाएगा।