Uttarakhand Election 2022: आम आदमी पार्टी आज पेश करेगी अपना चुनावी दृष्टि पत्र

Uttarakhand election 2022: एक नए उत्तराखंड को बनाने को लेकर आप आज अपना घोषणा पत्र पेश करेगी 

आम आदमी पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र 11 फरवरी को जारी करेगी। आप का कहना है कि घोषणा पत्र में उत्तराखंड नवनिर्माण का विजन दिखाई देगा। केजरीवाल की गारंटी के साथ उत्तराखंड के जल, जंगल समेत कई मुद्दों को लेकर आप अपना विजन घोषणा पत्र के माध्यम से जनता के सामने रखेगी यह मुद्दे उत्तराखंड के मुख्य मुद्दों में से एक हैं।

आप के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करेंगे। जबकि आप नेता कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से घोषणा पत्र जारी करेंगे। गत दिनों हरिद्वार दौरे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी बता कर घोषणा पत्र का एक छोटा सा माध्यम दिया था। साथ ही विपक्ष की तरफ यह संकेत करते हुए भी कहा था कि आम आदमी पार्टी दूसरे दलों की तरह झूठे वादे नहीं करती है। आप जो वादे करती है, उसकी गारंटी देती है। सत्ता में आने के बाद उन गारंटी को पूरा करने का काम करती है।

आप के दृष्टि पत्र में हर घर में एक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 24 घंटे मुफ्त बिजली, एक लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का दावा, रोजगार न मिलने तक पांच हजार रुपए भत्ता देना, महिलाओं को एक हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान करवाना, शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी में आरक्षण, मुफ्त तीर्थ यात्रा, भ्रष्टाचार खत्म करना, स्कूल ठीक करना, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की गारंटी दे चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *