Rudrapur: बेटी को बेचने वाली माँ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन दिन पहले ही रुद्रपुर में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में लिखा हुआ देकर बताया कि उसकी रिश्ते की बहन घर में कार्य कराने को लेकर अपने साथ ले गए थे और आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी किसी के साथ शादी करवा दी है। पुलिस के जांच करने के बाद इस बात का पता चला कि शिकायत करने वाली यह मां ही आरोपी हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बिजनौर के एक घर पर घेराव देकर छुड़ा लिया और नाबालिक की माँ समेत 4 और लोगों को गिरफ्तार किया।
बुधवार को नाबालिक से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली बातों का पता चला। नाबालिग की मां पिछले डेढ़ साल से रुपयों के लालच में अपनी बेटी से गंदा काम करवा रही थी। मां ने अपनी गैंग के साथ मिलकर बेटी को रुद्रपुर और रामपुर के रहने वाले युवकों को शादी के नाम पर भेज दिया था और अब बिजनौर में तीसरी शादी कराई गई थी। शादी कराने के कुछ दिनों बाद मां और मौसी बेटी को किसी बहाने घर बुला लेती थी और फिर वापस नहीं भेजती थी। यदि ससुराल पक्ष कोई सवाल पूछता तो उन्हें नाबालिक होने की बात कहकर जेल भेजने की धमकी दी जाती थी। मां और उसकी गैंग ने बेटी को पहली बार 50,000 दूसरी बार 25000 और तीसरी बार ₹80000 में बेचा था। नाबालिक की शादी बेहद गुपचुप तरीके से की जाती थी जिससे की वापस नाबालिक के घर वापस आने पर किसी को भनक ना लग सके।