Uttarakhand: उत्तराखंड में जल्द ही शुरू होंगी चार धाम यात्रा, श्रद्धालु जल्द ही कर पाएंगे देवी-देवताओं के दर्शन
उत्तराखंड की गौरवशाली चार धाम यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिसमें अनेक देवी-देवताओं की पूजा की जाती है । इस यात्रा में देश-विदेशों से बहुत से श्रद्धालु चारधामों में हरि दर्शन करने के लिए आते हैं।
इस साल तीन मई को चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो जाएगी।गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया पर खोले जाते हैं, वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आठ मई तय हो चुकी है, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है जो कि एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर तय होगी।
उत्तराखंड चारधाम बदरी केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ के द्वारा बताया गया है कि उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के शीतकालीन प्रवासों में पूजा-अर्चना चल रही है। गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की भव्य चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी जो कि अभी तय नहीं हुई है |