जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण भूस्खलन के मलबे में दबकर एक बुजुर्ग व्यक्ति मौत हो गई और अचानक आई बाढ़ में दो लोग बह गए। पुलिस ने बताया कि पुंछ जिले के मंडी इलाके में भूस्खलन के मलबे में दबकर एक बुजुर्ग व्यक्ति (60) की मौत हो गई। पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। इस बीच एक अन्य घटना में राजौरी कस्बे के पास दरहाली नाला में अचानक आई बाढ़ में एक जेसीबी और एक टिपर बह गया, जिसमें कोटरांका गांव का टिपर चालक तथा उसका हेल्पर बाढ़ में बह गए और दोनों अभी तक लापता हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ सेना ने मिलकर लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाया है। इस बीच, रामबन जिले में कई स्थानों पर लगातार बारिश के बाद भूस्खलन के कारण बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात को फिर से शुरू कर दिया है। रामबन के उपायुक्त ने एक संदेश में कहा कि बघलियार बांध के गेट खुलने से चिनाब नदी का जल स्तर बढऩे के खतरे को देखते हुए लोगों को नदी के किनारे से दूर रहने की सलाह दी गई है।