श्रीनगर। उत्तरखण्ड में एक बार फिर शहर से 4 किलोमीटर दूर चमधार के पास देर रात एक कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे झील में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन में ट्रक चालक के अलावा कोई और सवार नहीं था। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लाख कोशिशों के बाद भी चालक का दलदल में कुछ भी पता नहीं चला। सडीआरएफ ने क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश की। साथ ही चालक की खोजबीन भी जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन चालक मैदानी क्षेत्र से भरे हुए सीमेंट का ट्रक लेकर ऊपर की ओर जा रहा था। तभी चमधार के पास ये हादसा हो गया। चालक का नाम प्रदीप कुमार निवासी रायबरेली बताया जा रहा है। श्रीकोट चौकी इंचार्ज ने बताया गया कि ट्रक चालक के बारे में अन्य ट्रक चालकों से जानकारी जुटाई जा रही है।