गौचर:-कक्षा 12 में मृगांका ने 95.4 % तथा 10 में गणेश गैरोला ने 95.8 %, व रसायन विज्ञान में 100 % अंक के साथ मृगांका असवाल विधालय में टांपर रही।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय गौचर का कक्षा 12 व 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कक्षा 12 विज्ञान संकाय में मृगांका असवाल ने 95.4, अमानी सिंह ने 93.6, व मानस चन्द्रावल ने 92.8 अंको के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में राज भंडारी ने 81% , कुश नेगी ने 72.2% व सलोनी जोशी ने 70% अंको के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
मृगांका असवाल ने रसायन विज्ञान में व मानस चन्द्रावल ने शारीरिक शिक्षा में 100/100 अंक प्राप्त कर विधालय व शिक्षकों सहित नगर क्षेत्र गौचर को गौरवान्वित किया है।
कक्षा 10 में सौम्या शैली ने 97.2 %, गणेश गैरोला ने 95. 8%, व रितिका सती ने 95.6 % अंको के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विधालय के प्रभारी प्राचार्य अंकुश डंडरियाल ने 100 % परीक्षा परिणाम के लिऐ विधार्थियों , अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाऐं दी। वहीं दूसरी ओर नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट व पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी विधालय के शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर विधालय परिवार व छात्र छात्राओं को अपनी ओर से शुभकामनाऐं व्यक्त की है।