ग्रामीण विकास की ओर बढ़ता कदमः चवालखेत में सड़क, खेल मैदान और व्यू प्वाइंट की सौगात

नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने चंबा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बुडोगी के चवालखेत क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। विधायक के गांव पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और गांव की अधूरी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं।
ग्रामीणों ने विधायक से गांव की सड़क की मरम्मत और डामरीकरण की वर्षों पुरानी मांग दोहराई, जिस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग चंबा के अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह खाती को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों ने चवालखेत के ढुंगाचली क्षेत्र में एक खेल मैदान विकसित करने की मांग भी रखी। विधायक उपाध्याय ने इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्थानीय स्तर पर खेल सुविधाएं जरूरी हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि युवा कल्याण विभाग के माध्यम से चवालखेत में खेल मैदान विकसित किया जाएगा और इसके लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव जल्द भेजने का आग्रह किया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित टिहरी नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने चवालखेत क्षेत्र में सड़क किनारे दो व्यू प्वाइंट बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कार्य नगर पालिका और ग्राम पंचायत मिलकर संयुक्त रूप से करेंगे ताकि क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी बढ़ावा मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रस्तावित पार्क में आधुनिक जिम उपकरण भी लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता यह दर्शाती है कि गांव में बुनियादी सुविधाओं को लेकर जागरूकता बढ़ी है और लोग अब विकास योजनाओं में भागीदारी को लेकर सजग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *