टीएचडीसी टिहरी में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया कवि सम्मेलन आयोजन

टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी परियोजना में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक (टी.सी.), एल. पी. जोशी, कार्यपालक (पी.एस.पी.) एवं डा0 ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (एच.आर. एवं प्रषासन) ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं आमंत्रित कवियों के साथ कवि सम्मेलन का शुभारंभ बहुउद्देशीय भवन में दीप प्रज्जवलित कर किया एवं आमंत्रित कवियों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया । कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों में दीपक गुप्ता, (हास्य रस), महेन्द्र अजनबी, (हास्य रस), योगेन्द्र शर्मा, (हास्य रस), गौरी मिश्रा (श्रंगार रस ), हरमेन्द्र पाल, (हास्य रस) ने प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी एवं वाही-वाही लूटी । कवि दीपक गुप्ता ने कवि सम्मेलन की शुरूआत शहीदों के नाम पर इस तरह से की, हमे भी फख्र होता है, कफन भी नाज करता है, वतन पर जाँ – निसारी जब कोई जाँबाज करता है, गजब का हौसला अदभुत चमक आँखों में होती है, परिन्दा जब कोई पहली दफा परवाज करता है । कवि हरमिन्दर पाल ने लेखनी की धार अब करे तेज वार, सच ही लिखने से ना घबरांऊ माँ चाहे कैसी हो लाचारी हो कोई भी अहंकारी । कवि गौरी मिश्रा ने सेना के जवानों की हौसला आफजाई पर गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी एवं कवि महेन्द्र अजनबी ने -भारतीय रेल की गति यानी समय की दुर्गति आदी से श्रोतांओं का भरपूर मनोरंजन किया । सम्मेलन में कवियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हे नमन एवं सम्मान देने का आह्वान किया । कार्यक्रम में कवियों की ओर से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करते हुए समाज मे व्याप्त बुराईयों पर तंज कसे एवं वर्तमान मे नेतांओें एवं राजनीतिज्ञों की तिकड़ी के मोहजाल से बचने की हिमाकत करते हुए समाज को नई दिशा देने एवं स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को सम्मान देने का प्रयास श्रोताओं के साथ अत्यधिक सफल रहा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगितांओं के साथ-साथ 01 अगस्त से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रतिदिन टिहरी एवं कोटेष्वर परियोजना में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 04 अगस्त को भागाीरथी पुरम में नुक्कड ़नाटक एवं सांस्कृतिक संघ्या एवं 05 अगस्त को गीत संगीत कार्यक्रम एवं 08 अगस्त को कोटेश्वर परियोजना में संगीत संघ्या का आयोजन किया गया । 09 एवं 10 अगस्त को अन्तर वालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों में आर.आर. सेमवाल, महाप्रबन्धक, सी.पी. सिंह, महाप्रबन्धक, अभिषेक गौड़, महाप्रबन्धक, एम. के. सिंह, महाप्रबन्धक, डा. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक(एच.आर.एवं प्रषासन), दीपक कुमार, अपर महाप्रबन्धक, दिलीप द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबन्धक, इन्द्र राम नेगी, प्रबन्धक, मनबीर नेगी, प्रबन्धक, ए.पी.एस. बिष्ट, उप प्रबन्धक, आर.डी. ममगाईं, उप प्रबन्धक, दीपक उनियाल, उप प्रबन्धक के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मनबीर नेगी एवं कवि दीपक गुप्ता द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *