इंडिगो पंतनगर को दिल्ली और देहरादून से जोड़कर घरेलू नेटवर्क को मजबूत करेगा

  • पंतनगर उत्तराखंड राज्य में इंडिगो के नेटवर्क में शामिल होने वाला बना दूसरा शहर

पंतनगर। भारत के अग्रणी कैरियर, इंडिगो ने पंतनगर से अपनी उड़ान शुरू की। इंडिगो के इस नए डेस्टिनेशन द्वारा अब देहरादून और दिल्ली के लिए 6ई एक्सक्लुसिव सीधी उड़ानें शुरू हो गई हैं। इन नए मार्गों का उद्घाटन आज पंतनगर एयर टर्मिनल और नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। ये नई उड़ानें उत्तराखंड की राजधानी और देश के अन्य शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिनिटी प्रदान करेंगी। पंतनगर उत्तराखंड राज्य में इंडिगो के नेटवर्क में शामिल होने वाला दूसरा शहर है।
संजय कुमार, चीफ स्ट्रेट्जी एवं रेवेन्यू ऑफिसर, इंडिगो ने कहा, ‘‘हमें प्रांतों में अपनी पहुंच बढ़ाकर पंतनगर में ऑपरेशंस शुरू करने की खुशी है। यह शहर न केवल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, बल्कि पर्यटन और कॉमर्स का एक महत्वपूर्ण गेटवे भी है। राज्य और देश की राजधानी के साथ इस क्षेत्र को कनेक्ट करके, हम यहां न केवल आर्थिक वृद्धि के अवसर उत्पन्न कर रहे हैं, बल्कि तीव्र कनेक्टिविटी भी प्रदान कर रहे हैं। हम क्षेत्र में इस नए शहर के लिए ग्राहकों को उड़ान सेवाएं प्रदान करने तथा अपने बेहतरीन हवाई जहाजों पर उन्हें किफायती, सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।’’ इन नए मार्गों का उद्देश्य कुमाऊँ क्षेत्र और यहां की घाटियों में व्यवसायिक या छुट्टियों के सफर पर जाने वालों को सेवाएं प्रदान करना है। पंतनगर से कनेक्टिविटी द्वारा लोकप्रिय स्थानों, जैसे रानीखेत, मुक्तेश्वर, मसूरी, अल्मोड़ा, कौसानी, बिंसर, रामगढ़, मुंसियारी, एबॉट माउंट, चौकरी, लोहाघाट, बेरिनाग, और ज्योलिकोट जाने वाले पर्यटकों का काफी समय बच सकेगा। साथ ही, इससे पंतनगर में या आसपास स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधी कनेक्टिविटी का लाभ भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *