देहरादून। पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले 6 लोगों को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। जानकारी के मुताबिक, हेमकुंड साहिब यात्रा से तकरीबन 6 लोग वापस पंजाब की तरफ जा रहे थे, तभी पंजाब एसटीएफ के इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेल नगर नया गांव चौकी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर एक वाहन को रोका। बताया जा रहा है कि इसमें वह शख्स भी हिरासत में लिया गया है, जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद की थी। इसके साथ ही 5 अन्य लोगों को भी पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है। फिलहाल उत्तराखंड पुलिस ने इस गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान जारी नहीं की है।
Related Posts
गजब की शूटिंग रेंज, दिल्ली-भोपाल जैसा उत्तराखंड का कद…
- India Today Team
- January 22, 2025