गौचर: तीन दिवसीय मायके प्रवास पर आई गौचर क्षेत्र के सात गांवों की आराध्य मां देवी कालिंका के ससुराल विदाई पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में जनसमूह की आंखें बरवस भर आई। इस मौके पर धियाणियों व क्षेत्र के लोगों ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की मनौती मांगी और अगले वर्ष पुनः मायका बुलाने का वायदा किया।
इससे पूर्व मायके मंदिर पनाई सेरा में तीन दिवसीय देवी पाठ, हवन यज्ञ, भजन कीर्तन, देवी जागीरों से देवी कालिंका को श्रृंगार सामग्री व समौण आदि भेंट कर क्षेत्र में सुख समृद्धि हेतु कामनायें की गई। ससुराल विदाई के इस मौके पर देवी देवताओं ने उपस्थित भक्तों को दर्शन दिऐ तथा प्रसाद के रूप में फल आदि का वितरण भी किया गया। इस मौके पर कालिंका देवी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दिया वहीं पंडितों द्वारा अनवरत देवी कालिंका की पूजा अर्चना की जाती रही। अपने धर्म भाई रावलों के साथ ससुराल भट्टनगर गांव स्थित मूल मंदिर में विराजमान होने पर ग्रामीणों द्वारा देवी कालिंका का गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया।