हरिद्वार। लक्सर के रामपुर रायघटी गांव में भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी नाबालिग छोटी बहन की हत्या कर दी। बहन का गांव में ही दूसरी बिरादरी के युवक के साथ प्रेम संबंध को लेकर नाराजगी थी। किशोरी का गला घोटने के बाद प्लास्टिक के बोरे में भरकर शव को गंगा नदी में फेंक दिया था। किशोरी के कथित प्रेमी ने प्रेमिका की गुमशुदगी लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी के भाई और जीजा दोनों को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की का अपने ही गांव के एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। घर में बात पता चलने पर परिजनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बाप और बेटे के कई बार समझाने के बाद भी जब नाबालिग लड़की नहीं मानी तो आरोपियों ने नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया। कई दिनों तक जब नाबालिग लड़की गांव में नहीं दिखाई दी तो प्रेमी ने कोतवाली में गुमशुदी की तहरीर दी। लक्सर के रामपुर रायघटी गांव निवासी सोनू पुत्र कर्म सिंह ने इसी 9 अगस्त में लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका गांव की लड़की के साथ प्रेम संबंध है। उन्हांेने बताया कि उसकी प्रेमिका अभी नाबालिग है। दोनों के बीच तय है कि प्रेमिका के बालिग होने पर वे शादी कर लेंगे। युवक का कहना था कि कई दिनों से उसकी प्रेमिका गायब है। उसने प्रेमिका के परिजनों पर उसे गायब करने का शक भी जताया। उसकी तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि लड़की के परिजन कई दिन पूर्व रात के समय प्लास्टिक के बोरे को उठाकर गंगा नदी की तरफ ले गए थे। बोरे में काफी वजन लग रहा था। इसके बाद से पुलिस संदेह के आधार पर एसडीआरएफ की मदद से गंगा में उक्त प्लास्टिक के बोरे को तलाश कर रही थी। बीती रात पुलिस को बोरा मिल गया। उसे खोलने पर उसके भीतर से किशोरी का शव रखा मिला।
Related Posts
Dehradun: एक्शन में देहरादून डीएम, बदली वर्षों पुरानी व्यवस्था…
- India Today Team
- September 10, 2024
सोनप्रयाग: भूस्खलन में पांच लोगों की मौत, तीन घायल…
- India Today Team
- September 10, 2024