सरस्वती विद्या मंदिर नथुवावाला देहरादून में अंडर 19 खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

 

विद्या भारती के देहरादून संकुल के 11 विद्यालय के 400 से अधिक छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

देहरादून: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुआवाला देहरादून में संकुल स्तरीय खो- खो एवं कबड्डी की अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 प्रतियोगिताएं  आयोजित की गई । जिसमें विद्या भारती के देहरादून संकुल के 11 विद्यालय के 400 से अधिक छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सौरभ थपलियाल महापौर नगर निगम देहरादून द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के किया ।  मुख्य अतिथि महापौर को प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत ने  पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया गया।

इस अवसर पर खेल संयोजक विद्या भारती उत्तराखंड  रविंद्र रावत , पार्षद नथुवावाला  स्वाति डोभाल , देहरादून संकुल प्रमुख मनोज रयाल  (प्रधानाचार्य स वि मं कॉ मसूरी), वि प्रबंध समि अध्यक्ष ललित बड़ाकोटी , विद्यालय प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत , महिताब गुंसाई  (प्रधानाचार्य डोईवाला), की उपस्थिति रही।

 

प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक  रविंद्र ,  ज्योति प्रसाद उनियाल ,  प्रसन्नता पंवार,  प्रतिभा रावत , रितु धीमान के द्वारा प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता संपन्न होने पर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *