गौचर:
सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, उपाध्यक्ष हरीश नयाल, प्रवक्ता सुनील पंवार, विजय प्रसाद डिमरी, महामंत्री भूपेंद्र सिंह बिष्ट आदि ने उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और कहा कि गौचर डाक घर में आधार कार्ड बनाने की जो व्यवस्था थी वह आपरेटर न होने की वजह से धूल फांक रही है। जिसका खामियाजा नगरपालिका क्षेत्र गौचर व समीपवर्ती के 30 – 40 गांवों को भुगतना पड़ रहा है। कहा गया है कि वर्तमान समय में शहरवासियों को आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने एवं सुधार करवाने के लिऐ 10 किमी दूर कर्णप्रयाग जाने के लिऐ मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे लोगों को आर्थिक एवं शारीरिक परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। साथ ही उत्पाती बंदरो द्वारा नगरवासी बहुत ही परेशान हैं। आये दिन इन बंदरो द्वारा बच्चों को काटने तथा व्यापारियों व काश्तकारों को भारी नुक़सान पहुंचाया जा रहा है। इन बंदरो से निजात दिलाया जाने की मांग की गई है।
नगरपालिका क्षेत्र गौचर में आधार कार्ड सेंटर खुलवाने तथा उत्पाती बंदरो से निजात दिलाने के लिऐ उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को ज्ञापन दिया
