मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने फिल्म दसवीं के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया है। निमरत कौर की फिल्म दसवीं हाल ही में प्रदर्शित हुई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की भी अहम भूमिका है। फिल्म दसवीं में निमरत ने अभिषेक की पत्नी बिमला देवी का किरदार निभाया। फिल्म के लिए निमरत को खूब प्रशंसा मिल रही है। इस फिल्म के लिए उन्हें 15 किलो वजन भी बढ़ाना पड़ा। निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक कोलाज वाली तस्वीर शेयर की, जिसमें एक तरफ वह मोटी दिखाई दे रही हैं, तो दूसरी तरफ फिट दिख रही हैं। इसके आगे उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस उम्मीदों से भरी दुनिया में जहां जेंडर, एज और प्रोफेशन की कोई सीमा नहीं। मैं अपनी जिंदगी का एक छोटा सा किस्सा शेयर कर रही हूं, जिसने मुझे जिंदगी भर की सीख दी है। इसे मेरे साथ झेलिए क्योंकि बदकि स्मती से इस 10 महीने के लंबे सफर का कोई छोटा वर्जन नहीं है।
दसवीं के लिए निमरत कौर ने बढ़ाया 15 किलो वजन
