जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मिला चुनावी जिम्मेदारियों का प्रशिक्षण

 

पंचायत चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन हेतु अधिकारियों को दिए गए निर्देश

टिहरी।   जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को खेल विभाग के भवन सभागार (निकट विकास भवन) नई टिहरी में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों ने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया, जिम्मेदारियों और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिका खंडेलवाल ने बताया कि जनपद में 18 जोन और 81 सेक्टर बनाए गए हैं। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में साइट विजिट कर रूट चार्ट तैयार करें, आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करें और उनका विवरण निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें। उन्होंने मानसून को देखते हुए आकस्मिक योजना तैयार रखने और सामान्य समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर से करने पर भी बल दिया।
जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर बैठकें आयोजित करें, किसी भी गंभीर परिस्थिति अथवा मतदान केंद्रों पर प्राप्त शिकायतों की सूचना आरओ/एआरओ या उप जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल दें, आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से समन्वय बनाए रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव राज्य का एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक दायित्व है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स और प्रशिक्षण पुस्तिकाओं का गहन अध्ययन करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही या ड्यूटी में शिथिलता मिलने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। अंत में उन्होंने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव संचालन की शुभकामनाएं दीं।

1106 मतदान केंद्रों और 1301 मतदेय स्थलों पर होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

डीपीआरओ व मास्टर ट्रेनर एम.एम. खान ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कार्यों, मतदान दलों की रवानगी और मतदान दिवस के कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव के तहत जनपद टिहरी में ग्राम पंचायत सदस्य के 7467, ग्राम प्रधान के 1049, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 351 और जिला पंचायत सदस्य के 45 पदों पर चुनाव होना है। इसके लिए कुल 1106 मतदान केंद्र और 1301 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार के आतिथ्य से दूर रहें, मतदान के रास्ते में न रुकें और सभी मतदेय स्थलों की भौतिक स्थिति एवं सुविधाओं की जांच अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने यह भी बताया कि दो जोनल एवं छह सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे, जिनके प्रति कार्रवाई हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित किया गया।
लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी बृजेश गुप्ता ने कंट्रोल रूम की सभी संचार व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने की सूचना प्रातः 8 बजे तक कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाए और प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की सेक्टरवार रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से भेजी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *