कृपाल सिंह राणा बने प्रधान, सभी पदों पर एक ही नामांकन से निर्विरोध निर्वाचन तय
टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी भदूरा के ग्राम पंचायत तिनवालगांव में लोकतंत्र की एक सुंदर मिसाल देखने को मिली, जहां ग्रामवासियों ने आपसी समन्वय और सहमति से पहली बार ग्राम प्रधान और सभी वार्ड सदस्यों का निर्विरोध चयन कर गांव में सौहार्द और एकता की मिसाल पेश की है।
पूर्व ग्राम प्रधान रणवीर राणा की अध्यक्षता में आयोजित सामूहिक बैठक में ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से कृपाल सिंह राणा को ग्राम प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुना। साथ ही अंबिका देवी, अंजू देवी, मीना देवी, सरिता देवी, नत्थी सिंह, चैन सिंह और गंगा देवी को भी वार्ड सदस्य पद के लिए निर्विरोध चुना गया। सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति स्वतः स्पष्ट हो गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान रणवीर राणा ने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय गांववासियों के सामूहिक सहयोग और समझदारी का परिणाम है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन की परंपरा को बनाए रखने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा, ताकि गांव में भाईचारे और विकास की भावना बनी रहे।